कटिहार, जून 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के हरियाभीर गांव में संजीव कुमार ठाकुर का 12 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार नहाने के दौरान पोखर में डूब कर मौत हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब बिशनपुर निवासी संजीत ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र का शव मालबाड़ी चौक के पास स्थित ईंट भट्ठे के बगल में एक गड्ढे से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने की सूचना तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि बालक की डूबने से मौत हुई है। ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस...