बिजनौर, फरवरी 2 -- थाना साइबर क्राइम बिजनौर ने जनवरी माह में जनपद के 12 व्यक्तियों के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी में ठगे गए करीब 10, 20,000 रुपये पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराए गए। सबसे ज्यादा शहर कोतवाली क्षेत्र में चार लोगों से आनलाइन ठगी की गई। जनवरी माह में जनपद के 12 लोग आनलाइन ठगी का शिकार बने थे। जिनसे करीब 10,20,000 रुपये की आनलाइन ठगी की गई थी। थाना साइबर क्राइम ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आई शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विधिक कार्यवाही की। थाना साइबर क्राइम ने पीड़ितों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से निकाले गए रुपयों को वापस कराया। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र से यूपीआई द्वारा 4,000रु., 10,000रु., 19,800रु. तथा आरटीजीएस द्वारा ठगे गये 1,07,175 रु., थाना चांदपुर क्षेत्र से 1,48,999 रु. तथा 80,000 रु., थाना नगीना क्षेत्र से 1,80,...