लखीसराय, अप्रैल 11 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय सीएचसी में इस माह के नर्धिारित दूसरे गुरुवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार ने निःशक्तता की जांच की। अवकाश के दिन महावीर जयंती होने के बाद भी निःशक्त पहुंचे थे। स्वास्थ्य कर्मी राहुल कुमार और अन्य एएनएम आदि की सहायता से 12 निःशक्तों की जांच का कार्य किया गया। सभी को बाद में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। पिछले दिनों भी आंबेडकर सभा भवन में निःशक्तता की जांच हुई थी। लोगों के अनुसार प्रमाण पत्र देने में विलंब हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...