देवरिया, फरवरी 28 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद Ü पथरदेवा उपनगर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के विरुद्ध मारपीट, बलवा समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पथरदेवा उपनगर के रहने वाले लालबचन यादव का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके दो बेटों, पुत्र वधू व पत्नी को पड़ोसी मुकुल मद्धेशिया, विनय मद्धेशिया, अंकित, महेंद्र, कौशल्या व नेहा मिलकर धारदार हथियार, लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला बोल कर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने सभी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। उधर दूसरे पक्ष से कौशल्या देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 25 फरवरी को पाइप डालने से मना करने पर लालबचन यादव, पवन, मुकेश, सुरसती देवी व उनकी दो...