रुडकी, नवम्बर 19 -- ऊर्जा निगम ने बुधवार को लक्सर देहात क्षेत्र में छापेमारी करते हुए कई लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। टीम ने महाराजपुर कलां में गुड्डू पुत्र पाल्ला, संदीप पुत्र सतपाल, विजयपाल पुत्र कुरड़ी, इंद्रा वती पत्नी मोतीराम, जसराम पुत्र हरीसिंह, सुशील पुत्र किशन, मदन व तेलूराम पुत्रगण रूपराम, ईश्वर और इसपाल पुत्रगण चूड़ा के घर में बिजली की चोरी पकड़ ली। बाद में पास के नंदपुर गांव में महिपाल पुत्र ओमपाल तथा पप्पू पुत्र मांगेराम के घर भी बिजली की चोरी पकड़ी गई है। जेई मनोज कुमार सैनी ने सभी 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम में विजिलेंस के एई विकास कुमार, रोबिन सिंह, अनिल सिंह, धनंजय सिंह, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह, उपनिरीक्षक संजीव त्यागी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...