पलामू, अगस्त 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव के बरवाही टोला में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एक पक्ष के राम जी चौधरी की पत्नी राजेश्वरी देवी ने डायन बिसाही के आरोप में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही नन्हक चौधरी, सुदामा चौधरी, प्रमोद चौधरी, शुनेश्वर चौधरी,केसरी देवी,सुनीता देवी एवं नमीमा देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जबकि दूसरे पक्ष के प्रमोद चौधरी ने जमीनी विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रामजी चौधरी शिव शंकर चौधरी राजेश्वरी चौधरी पूजा कुमारी एवं राजेश्वरी के दामाद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस...