सहरसा, सितम्बर 28 -- पतरघट। पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को संध्या गस्ती के दौरान एनएच 106 स्थित सखुआ मोड़ पर एक बाइक सवार तस्कर को 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर संध्या गस्ती के दौरान सअनि विकास कुमार सिंह पुलिस बल के सहयोग से सखुआ मोड़ पर अरार की से आ रही बाइक सवार का तलाशी लेते बैग में रखा 3-3 लीटर का 4 पन्नी की पोटली कुल12 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। तथा मौके पर तस्कर मधेपुरा जिला का मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बंधा निवासी सुमित कुमार पिता शशिनन्दन यादव को गिरफ्तार करते बाइक होंडा साइन जप्त किया। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...