मधुबनी, जून 29 -- कलुआही, निज प्रतिनिधि। कलुआही थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12.3 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के हरिपुर मजरही टोल में मजरही निवासी पंकज कुमार भंडारी, प्रवीण कुमार भंडारी गौरी एवं शंकर भंडारी तीनों व्यक्ति शराब बेच रहा है। इसकी सत्यापन के लिए गस्ती दल में तैनात सअनी राजेश कुमार, पुनि राजेंद्र कुमार चौरसिया जब पहुंचा तो पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस बल के सहयोग से उक्त तीनों तस्कर को पकड़ा। पकड़ने के बाद जब उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से 41 बोतल यानी 12.3 लीटर नेपाली देसी शराब पाया गया। तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में कलुआह...