लातेहार, फरवरी 23 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के मत्‍स्‍य हेचरी परिसर में शनिवार को सदर प्रखंड के 12 लाभुकों के बीच बकरा व बकरियों का वितरण किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया ने बताया कि मुख्‍यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा व बकरियों का वितरण किया जा रहा हैं। ताकि लाभुक बकरीपालन कर आत्‍मनिर्भर बन सकें। उन्‍होने बताया कि सभी बकरी व बकरों का बीमा है। अगर एक साल के अंदर पशुधन की क्षति होती है तो उन्‍हें क्षतिपूर्ति मिलता है। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेंद्रपाल भगत ने बताया कि सदर प्रखंड के शीशी, नेवाड़ी, सासंग, मोंगर, पांडेयपूरा और हेठ पोचरा पंचायतों के कुल 12 लाभुकों के बीच चार बकरी व एक बकरा का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...