गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राजस्व वसूली अभियान के तहत प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बसेरा ड्रीम प्लानर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय को कुर्क कर सील कर दिया। हालांकि, कार्रवाई के बाद बकाएदार ने 12 लाख रुपये जमा किए, जिसके बाद अस्थायी रूप से सील हटाई गई है। शेष राशि जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, अन्यथा पुनः कुर्की की जाएगी। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीत कुमार सिंह के निर्देश और उप जिलाधिकारी सदर दीपक गुप्ता के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। कंपनी के निदेशक ज्ञान प्रकाश मणि त्रिपाठी पर 68.70 लाख रुपए का स्टांप शुल्क बकाया था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। वसूली प्रमाण पत्र जिलाधिकारी, गोरखपुर के न्यायालय से जारी किया गया था। बावजूद इसके बार-बार की नोटिस और तगादे के बा...