समस्तीपुर, फरवरी 2 -- समस्तीपुर। संसद में पेश बजट का समस्तीपुर में मध्यम वर्ग के साथ ही किसान तबके के लोगों ने जमकर स्वागत किया। वित्त मंत्री के बजटीय प्रावधान से खासकर किसानों में अधिक खुशी थी। लोगों का कहना था कि सरकार ने बजट के माध्यम से आम लोगों का हित साधने की कोशिश की है। संसद में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण सुनने के लिए टीवी की दुकानों में टीवी ऑन कर दिए गए थे। हालांकि रुक कर बजट भाषण सुनने वाले लोगों की संख्या कम थी। लोग कुछ देर वित्त मंत्री का भाषण सुनते थे, उसके बाद निकल जाते थे। वित्त मंत्री के अंग्रेजी में दिए जा रहे भाषण का हिंदी अनुवाद भी साथ साथ चल रहा था। जिसे लोग गौर से सुन रहे थे। बजट भाषण सुन रहे व्यवसायी निलेश कुमार अप्पू ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करना सरकार का बेहतर कदम...