गिरडीह, अक्टूबर 3 -- हीरोडीह। हीरोडीह थाना क्षेत्र के किसगो गांव में हुए 12 लाख रुपये के जेवरात चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रेम कुमार गुप्ता पिता बसंत कुमार गुप्ता ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के जेवरात, नगदी, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले की जानकारी गुरुवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि चोरी की यह घटना किसगो गांव में हुई थी, जहां पीड़ित महिपाल गुप्ता ने करीब दो सप्ताह पूर्व अपने घर से 12 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी चोरी होने की शिकायत की थी। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस टीम का गठन कर की गई कार्रवाई: घटना की गंभीरता को देखते हु...