उरई, नवम्बर 3 -- उरई। पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल नेतृत्व में धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों आदि पर अनुमन्य सीमा से अधिक ध्वनि में बजाये जा रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। जिसमें कुल 134 लाउडस्पीकरो/नि विस्तारक यंत्रों को चेक किया गया है जिसमें मानक ध्वनि का उल्लंघन किये जाने वाले 12 लाउडस्पीकरों उतरवाया गया जबकि 48 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कराया गया है। सभी को निर्धारित डेसीमल का प्रयोग करने की हिदायत दी एवं अगर भविष्य में बिना अनुमति और मानकों के विपरीत धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...