कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर। प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना के अंतर्गत शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास भवन सभागार में सीडीओ दीक्षा जैन और मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. आईडी एन चतुर्वेदी ने शुभारंभ किया। डॉ. आईडीएन चतुर्वेदी ने बताया कि गोकुल मिशन के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मैत्री कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है। कानपुर नगर के 12 मैत्री कर्मियों को उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद की ओर से मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सीडीओ ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा प्रशिक्षित पैरावेट्स और मैत्री कर्मी विभाग के साथ मिलकर टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान के कार्यों में अमूल्य योगदान दे रहे हैं, जिससे पशुधन विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। दिल्ली से आयोजित उद्घाट...