बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- 12 मैचों में ही हो चुके हैं 101 गोल मलेशिया 23 गोल के साथ टॉप पर 22 गोल दागकर भारत दूसरे स्थान पर बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजगीर एशिया कप मेंस हॉकी 2025 में कई नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। टूर्नामेंट के शुरुआती 12 मैचों में ही 101 गोल हो चुके हैं। औसत की बात करें तो करीब 8.4 गोल हर मैच में हो रहे हैं। यह नया रिकॉर्ड है। एशिया कप के पिछले 11 संस्करणों में सबसे अधिक 2007 एशिया कप में 8.06 की औसत से गोल हुए था। तीन मैचों में मलेशिया 23 गोल दागकर गोल दागने वाले देशों की लिस्ट में टॉप पर है। वहीं, 22 गोल के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। टॉप गोल स्कोरर की लिस्ट में भी इन्हीं दो देशों का बोलबाला है। दोनों टीमों के दो-दो खिलाड़ी टॉप फाइव में शामिल हैं। खास बात यह रही कि अभी तक मजबूत टीमों ने कमजोर टीमों के खिलाफ गोलों क...