बलिया, दिसम्बर 27 -- बैरिया। थाना समाधान दिवस में शनिवार को करीब एक दर्जन मामले पहुंचे जिसमें से सात का निस्तारण किया गया। अन्य मामलों की जांच करने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया। समाधान दिवस में पहुंची श्रीपालपुर निवासी रीता देवी ने रास्ते पर अतिक्रमण, शुभनथहीं के पशुपतिनाथ बाबा धाम आश्रम के पुजारी ध्रुव जी महाराज ने गौशाला निर्माण का कुछ लोगों द्वारा विरोध करने, शंकर नगर कोडराहा नौबरार निवासी विद्यापति यादव ने जमीन पर कब्जा, उपाध्यायपुर के महेश यादव ने भूमि विवाद आदि की शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...