गढ़वा, जुलाई 18 -- कांडी। बीडीओ राकेश सहाय ने प्रखंड के 12 विभिन्न पंचायतों के मुखिया को शोकॉज किया है। सत्र 2023-24 के अबुआ आवास की धीमी प्रगति व लापरवाही बरतने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। बीडीओ ने यह जवाब देने के लिए कहा कि आपकी वित्तीय शक्ति जब्त करने की अनुशंसा क्यों नहीं की जाए। बीडीओ ने जिन मुखिया को शोकॉज किया है उनमें बलियारी पंचायत की चंदा देवी, चटनियां की पूजा कुमारी, डूमरसोता के राजेश्वर विश्वकर्मा, गाड़ाखुर्द की आरती देवी, घटहुआं कला की कौशल्या देवी, कांडी के विजय राम, हरिहरपुर के अनुज कुमार सिंह, खुटहेरिया की अनिता देवी, लमारी कला की शशि कुमारी, राणाडीह के ललित बैठा, शिवपुर की सोनी देवी व पतरिया पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी शामिल हैं। बीडीओ ने कहा कि 12 में से तीन सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले मुखिया पर कार्रवाई तय है। उन्...