बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- 12 महिलाओं को दी गयीं सिलाई व अन्य मशीनें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूल योजना के तहत लाभुकों को जोड़ा गया रोजगार से डाक अधीक्षक ने दी मशीनें, कहा रोजगार से जुड़ महिलाएं बनेंगे आत्मनिर्भर होंगी सशक्त फोटो : डाक मशीन : बिहारशरीफ डाक घर में शनिवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूल योजना के तहत लाभुकों को मशीन देते डाक अधीक्षक कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और सशक्त बनाने के लिए बिहारशरीफ प्रधान डाक घर में शनिवार को 12 महिलाओं व लाभुकों को सिलाई मशीन व अन्य उपकरण दिए गए। उन्हें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूल योजना से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। नालंदा मंडी के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने उन्हें मशीनें देते हुए कहा कि रोजगार से जुड़ महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। इससे वे और सशक्त होंगी। उन्ह...