सहरसा, नवम्बर 4 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड एवं नगर पंचायत नवहट्टा में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र के कुल 138 मतदान केंद्रों में से 12 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 126 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल, अर्धसैनिक बल एवं मजिस्ट्रेट की विशेष तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। अति संवेदनशील केंद्रों की पहचान पिछले चुनावों के अनुभव, मतदान प्रतिशत, स्थानीय विवादों और सुरक्षा रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इन केंद्रों पर लगातार निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी और मोबाइल गश्ती दल भी तैनात रहें...