सहारनपुर, अप्रैल 20 -- नानौता नानौता स्थित श्री दिगंबर जैन गुरु तीर्थ निर्मलायतन भवन में जिन मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिसका शिलान्यास जैन आचार्य 108 श्री नयन सागर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा। रविवार को निर्मलायतन भवन में आचार्य 108 श्री नयन सागर जी महाराज के सानिध्य में एक विशेष बैठक बुलाई। जिसमें नानौता, रामपुर मनिहारान, सहारनपुर, शामली, बड़ौत तथा दिल्ली से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि नानौता स्थित निर्मलायतन भवन में जिन मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। संजय जैन, अंशुल जैन, अनिल जैन उर्फ चुन्नू, जिनेन्द्र प्रसाद जैन उर्फ काकू, नीरज जैन, संदीप जैन, रोबिन जैन, प्रदीप जैन, चक्रेश जैन, प्रवीण जैन, विनोद जैन, राजकुमार जैन, राजीव जैन, रोहित जैन, अनिल जैन...