लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के असौआ निवासी एक व्यक्ति को 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास तलाशी लेने पर उसके पास 12 बोर तमंचा के अलावा एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई। संसारपुर चौकी इंचार्ज ब्रज मोहन सैनी ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि गश्त के दौरान उन्हें मुखविर से सूचना मिली कि पुष्पेंद्र पुत्र आशाराम निवासी असौआ थाना मैलानी नानकपुर डाटपुर तिराहे के पास तमंचा लगाकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए टहल रहे है, तत्काल ही उन्होंने हमराही दिवान अमरीश पटेल, आरक्षी दिनेश कुमार, व शिवओम के साथ घेराबंदी कर पुष्पेंद्र को नानकपुर डाटपुर तिराहे के पास से पकड़ लिया। जामा तलाशी में पुष्पेंद्र के पास से एक 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुई।

हिं...