बिजनौर, अक्टूबर 14 -- स्योहारा थाना परिसर में सोमवार को 12 बाइक और एक कार लावारिस और दुर्घटनाग्रस्त वाहन की नीलामी संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में कई लोगों ने हिस्सा लिया और बोली लगाई। नीलामी का माहौल बेहद रोचक रहा। शुरुआती दौर में कई प्रतिभागियों ने एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश की। अंततः बोली की राशि बढ़ते-बढ़ते एक लाख पच्चीस हजार रुपये तक पहुंच गई। नीलामी की पूरी कार्यवाही धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे, एसडीएम धामपुर और स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह की देखरेख में कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि नीलामी की पूरी राशि शासन के राजस्व खाते में जमा कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...