रामपुर, जून 23 -- सैदनगर। अजीमनगर थाने में रविवार को ताजियेदारों की बैठक हुई। बैठक के दौरान अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिया 12 फीट से ऊंचा ताजिया कर्बला मैदान नहीं जाएगा। उन्होंने बैठक के दौरान मानक से हटकर ताजिए बनाने वालों पर कार्यवाही की चेतावनी दी। ताजियेदारों की बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने ताजिए के जुलूस वाले मार्गों को पहले ही दुरुस्त करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा जुलूस के दौरान कोई भी बिजली की लाइन नहीं काटी जाएगी और ना ही कोई नई परंपरा डाली जाएगी। पुलिस क्षेत्र अधिकारी टांडा कीर्ति निधि आनंद ने कहा अगर कोई मानक से हटकर ताजिया बनाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मोहर्रम के त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं प्रेम के साथ मनाने की अपील की। इससे पहले थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने ताजियेदारों से उनकी समस्याएं पूछी...