मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मड़वन, एक संवाददाता। गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटौना में सोमवार को माला देवी की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय रसोइया यूनियन की बैठक हुई। इसमें 12 फरवरी 2026 को एआईयूटीयूसी सहित अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। राज्य ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार लेबर कोड मजदूर विरोधी है। राज्य सह सचिव सुनैना देवी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विद्यालय रसोइयों को न तो सरकारी कर्मचारी मानती है और न ही मजदूर, जिसके कारण वे पेंशन, पीएफ, ग्रेच्युटी, बोनस व ईएसआई जैसी सुविधाओं से वंचित है। बैठक में उमाकांत कुमार, रीना देवी, सरस्वती देवी, मंजू देवी, चंद्रमा देवी, अनीता देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...