मुरादाबाद, मई 14 -- मुरादाबाद। खेती को लाभदायक बनाने की योजना को लेकर शुरू हुई मिट्टी की जांच के 12 पैरामीटर तय किए गए हैं। 12 आधार पर मिट्टी की जांच के बाद रिपोर्ट का विभाग अध्ययन करेगा। इसके बाद किसान को खेती के टिप्स दिए जाएंगे। कृषि विभाग इसकी व्यापक रिपोर्ट तैयार करेगा। पांच मई को जिले में अभियान के तौर पर बृहद मृदा परीक्षण कार्यक्रम हुआ। यह अभियान 15 मई तक पूरा होगा। इसके लिए तीनों सीजन में खरीफ के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत जिले में 54600 खेतों से विभाग को मिट्टी के नमूने एकत्र कराना है। अब तक 40,000 खेतों से मिट्टी एकत्र की जा चुकी है। बाकी दिनों में 14,600 नमूने लिए जाएंगे। 20 मई से विभागीय लैब में मिट्टी की जांच शुरू होगी। इसके लिए जांच के पैरामीटर तय कर दिए गए हैं। मैक्रो अभियान के तहत मिट्टी में नाइट्रोजन, ...