उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। नि:शुल्क नेत्र परीक्षण के साथ आपरेशन, लेंस की सुविधाओं के लिए नि:शुल्क मोतियाबिन्दु आपरेशन शिविर का आयोजन हर माह किया जाएगा। 12 नवम्बर को आईबीपी चौराहा समीप सदर विधायक के कैम्प कार्यालय में शिविर के आयोजन कर इसकी शुरूआत की जाएगी। यह जानकारी सदर विधायक पंकज गुप्ता व हनुमन्त जीव आश्रय संस्थान के समाजसेवी अखिलेश अवस्थी ने संयुक्त रुप से आयोजित बैठक में दी। उन्होने बताया कि इस शिविर के माध्यम से एक सेवा का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें साईआई हॉस्पिटल के योग्य चिकित्सकों द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र परीक्षण कर मरीजो को चिन्हित कर उसी दिन गाड़ी से ले जाकर भर्ती कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...