पाकुड़, फरवरी 15 -- महेशहपुर, एसं। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एसडीआरएफ के मास्टर ट्रेनर रांची के द्वारा महेशपुर, पाकुड़िया एवं अमड़ापाड़ा के 98 आपदा मित्रों का 15 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाली 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में एसडीआरएफ के एएसआइ दशरथ यादव ने बताया कि आपदा के समय क्षति कम करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से आपदा मित्र परियोजना चलाई जा रही है। इसके तहत युवाओं को आपदा से बचाव के लिए तैयार किया जा रहा है। इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण में आपदा मित्रों को भूकंप, आग, बाढ़, अकासीय बिजली, सड़क दुर्घटना, भू खलन सीवीआरएन सहित अन्य आपदाओं से लोगों को बचाने के तरीकों और प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। ताकि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने व घायल को अस्पताल पहुंचान...