आरा, जुलाई 20 -- पीरो, संवाद सूत्र। नगर परिषद क्षेत्र के पीरो गांव निवासी 30 वर्षीय युवक सेराज इदरीसी पिछले 12 दिनों से लापता है और उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन काफी परेशान हैं। बता दें कि पिछले नौ जुलाई को युवक सेराज इदरीसी घर से निकला था। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का कोई पता नहीं चला, तब परिजनों की ओर से पीरो थाने में लिखित शिकायत देकर युवक को ढूंढ़ने की गुहार लगाई गई थी। परिजनों के अनुसार लापता युवक मानसिक रूप से कमजोर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...