रामपुर, दिसम्बर 6 -- तंबाकू मुक्ति युवा अभियान भाग 3.0 के अंतर्गत तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान ने शुक्रवार को अभियान चलाकर 12 तंबाकू विक्रेताओं पर कोटपा अधिनियम की कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूल किया। अभियान के अंतर्गत थाना एएचटीयू की टीम के साथ तंबाकू विक्रेताओं धनोरा क्षेत्र पर चेक किया। ऐसे विक्रेता जो कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करते पाए गए अथवा किसी प्रकार का प्रचार प्रसार करते पाए गए तथा ऐसी दुकान जो विद्यालयों के 100 गज के दायरे में थी चेक किया गया। 12 तंबाकू विक्रेताओं को कोटपा अधिनियम की धारा6 ए 6ब तथा 6ब भी के अंतर्गत उल्लंघन करते हुए पाया गया, इनका तत्काल जुर्माना वसूल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...