मेरठ, जून 10 -- सरधना। सोमवार को पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मेला बूढ़ा बाबू को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अधिकतर विषयों पर सभासदों से पालिका प्रशासन की सहमति बनी। जबकि कुछ विषय पर सहमति नहीं बन पाई। आय व्यय को बराबर करने के लिए इस बार मेले का आयोजन प्रायोजकता के सहयोग से करने पर ही सहमति बनी। किसी कार्यक्रम में यदि कमी पड़ी तो वहां पर पालिका आंशिक योगदान करेगी। मेला 20 जून से 12 जुलाई तक चलेगा। बोर्ड बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। उसके बाद मेले को लेकर चर्चा शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन सबीला बेगम ने की। सरधना विधायक अतुल प्रधान भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में ईओ दीपिका शुक्ला और सभासदों के बीच कई मुद्दों को लेकर काफी बहस भी हुई। ईओ ने एक सभासद को झूठा तक बोल दिया। इस बात का कई ...