अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़। एएमयू के 12 छात्रों को विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) द्वारा आयोजित कैंपस भर्ती अभियानों के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित किया गया है। अमित जादौन और मोहम्मद फराज का चयन आईटीसी लिमिटेड, सलमान नईम और एमएचआरएम के अल्तमश तौकीर को लैंससॉफ्ट, शाह अहमद शाकिर अबू आसिम खान का चयन पारुल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ। पीयूष शर्मा और बीवॉक के मोनिस अंसारी को मानसी गंगा बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में क्रमशः ग्रेजुएट इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किया गया। मो. सलमान और मोहम्मद फेहराब अंसारी, साइम खान और नाजिम हुसैन का चयन विगर वेल्डिंग में सर्विस इंजीनियर ट्रेनी के रूप में हुआ है। एएमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स ने जीता खिताब अलीगढ़। एएमयू के एबीके हाई स...