बुलंदशहर, दिसम्बर 15 -- एसएसपी ने सोमवार को 12 चौकी प्रभारी सहित 23 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। सोमवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था को अधिक दुरुस्त करने के लिए 23 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसके तहत नगर कोतवाली की चौकी प्रभारी लाल तालाब रवि कुमार को कस्बा चौकी प्रभारी बीबीनगर, ततारपुर चौकी प्रभारी नरपाल सिंह को चौकी प्रभारी ऊचागांव थाना नरसैना, गुलावठी की बराल चौकी प्रभारी संजीव कुमार को चौकी प्रभारी सैदपुर थाना बीबीनगर, चौकी प्रभारी दस्तूरा थाना ककोड़ अभियेेन्द्र गंगवार को चौकी प्रभारी झाझर, प्रभारी चौकी ऊचांगांव अवनिाश को चौकी प्रभारी बराल थाना गुलावठी, रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी बुगरासी सोरब सिंह को प्रभारी चौकी मदकोला थाना अरनिया, कस्बा चौकी प्रभारी बीबीनगर विशाल को प...