श्रावस्ती, अप्रैल 13 -- श्रावस्ती। एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन धरपकड़ चलाया जा रहा है। जिसके तहत 12 घंटे में पुलिस ने 16 वारंटियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटियों में मार-पीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, डीपी एक्ट जैसे मामलों के अपराधी शामिल रहे। भिनगा कोतवाली पुलिस ने नौ, सिरसिया थाना पुलिस ने एक वारंटी गिरफ्तार किया। इसी तरह मल्हीपुर पुलिस ने दो, थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने दो व थाना गिलौला की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। सभी वारंटियों को थाने लाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...