गंगापार, दिसम्बर 5 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र से लापता हुए आरपी पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन को पुलिस ने 12 घंटे में सुरक्षित ढूंढ निकाला। स्कूल से छुट्टी के बाद घर न पहुंचने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और स्कूल परिसर, गांव, बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की। तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिला सुराग पुलिस को आर्यन तक ले गया। औपचारिकताएं पूरी कर पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया। परिवार और ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई के लिए कौंधियारा पुलिस का धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...