जौनपुर, नवम्बर 27 -- बदलापुर। सिंगरामऊ विद्युत उपकेंद्र के सिंगरामऊ फीडर की आपूर्ति मंगलवार की रात लगभग दस बजे ठप हो गई। 50 से अधिक गावों के लोग जहां अंधेरे में रहने को विवश हुए वहीं पेयजल के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। विद्युत कर्मियों के प्रयास से बुधवार की सुबह 11 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इस बीच सिंगरामऊ, लालगंज, बहुर, पहितियापुर, बछुआर, हरिहरपुर, करनपुर, कबेली, भूला, सहित 50 से अधिक गावों में पेयजल के लिए लोग परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...