मधुबनी, मई 28 -- बासोपट्टी,निज संवाददाता। बासोपट्टी बजार के प्रमुख किराना व्यवसाई संतोष कुमार मुरारका के किराना गोदाम में सोमवार कि शाम लगी भीषण आग पर छह अग्निशमक यंत्र से करीब 12 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया है। मंगलवार सुबह नौ बजे पूरी तरह काबू पाया गया। भीषण आग लगने के बाद हरलाखी व कलुआही थाना से दो छोटा अग्निशमक यंत्र तथा मधुबनी,जयनगर व बेनीपट्टी से चार बड़ी अग्निशामक यंत्र मंगाई गयी। किराना गोदाम में लगी आग से लाखो कि समान जलकर राख हो गयी। आग गोदाम के ऊपरी तल पर ही लगी। आग कि लपटे अगर नीचे गोदाम ग्राउंड पर आता तो और भयंकर क्षति होता। घटना की जानकारी होने पर विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर आग लगने कि स्थिति का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...