भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर और जयनगर के बीच चलने वाली जयनगर-भागलपुर ट्रेन सोमवार को अपने तय से बारह घंटे देरी से चली। इसकी वजह से यह ट्रेन सुबह सवा पांच बजे के बजाय शाम चार बजे के बाद भागलपुर आई। डाउन में विलंब से पहुंचने की वजह से भागलपुर से शाम पांच बजे के बाद यह ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन का यहां से खुलने का तय समय सुबह 7.50 बजे है। घंटों विलंब से परिचालन की वजह से इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़े। पहले इस ट्रेन को दिन के 11 बजे रिशिड्यूल किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...