हरदोई, जनवरी 6 -- टड़ियावां। इटौली विद्युत उपकेंद्र के भड़ायल फीडर सोमवार की देर रात 12 बजे से गायब हो गई। जो मंगलवार की दोपहर तक उपभोक्ताओं को नसीब नहीं हुई। ऐसे में आधा सैकड़ा गांवों के उपभोक्ताओं को परेशानी रही। सर्द रातों में घरेलू उपकरण के प्रयोग न होने से लोग खासे परेशान रहें। उपकेंद्र कर्मियों के मुताबिक फीडर लाइन में फॉल्ट होने के कारण आपूर्ति बाधित रही है। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइन मेंटीनेंस के कार्य में सुस्त रवैया होने के चलते अक्सर आपूर्ति लड़खड़ाई रहती है। एसडीओ एसएन प्रसाद ने बताया कि उपकेंद्र कर्मी फॉल्ट ढूंढ कर दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे है। निर्बाध आपूर्ति का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...