शामली, जून 12 -- ट्रांसफार्मर के केबल में आग लगने के कारण दो मोहल्लों में 500 से अधिक घरों में करीब 12 घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। इसी के चलते गर्मी में लोगों में हाहाकार मचा रहा। नगर के पानीपत रोड पर स्थित मदरसा इशातुल इस्लाम के निकट ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि करीब एक बजे ट्रांसफार्मर के केबल में आग लग गई। आसपास के लोगों ने मदरसे से फायर सिलेंडर लेकर और मिट्टी व पानी डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया। वहीं, आग लगने के कारण मोहल्ला गुलशन नगर और दरबार खुर्द में 500 से अधिक घरों में आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के केबल में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पूर्व में भी कई बार आग लग चुकी है। आरोप है कि विद्युत विभाग की ओर से समस्या के स्थायी समाधान के बजाय लीपा-पोती कर दी जाती है। यही कार...