बहराइच, मई 16 -- बहराइच,संवाददाता। थाना मोतीपुर क्षेत्र भारत नेपाल बार्डर पर पिलर 664 से 100 मीटर अन्दर भारत में ग्राम बलईगांव के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त विनोद बहादुर कार्की पुत्र रुप बहादुर कार्की निवासी वार्ड नं0 6 दुल्लू नगर पालिका जिला दैलेख राष्ट्र नेपाल को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उपनिरीक्षक शिवेश कुमार शुक्ला टीम और एसएसबी के साथ नियमित चेकिंग पर गश्त पर थे। इा दौरान चेकिंग में अभियुक्त देखा गया था। उससे पूछताछ व जांच हुई तो बरामदगी में स्मैक निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...