भागलपुर, मार्च 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में सीनेट बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर 12 मार्च को सिंडिकेट की बैठक कुलपति के आवासीय कार्यालय में बुलाई गई है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि जो सदस्य शारीरिक रूप में बैठक में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। उनके लिए ऑनलाइन बैठक में शामिल होने का विकल्प दिया गया है। ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल होने के लिए व्हाट्सएप पर निर्धारित समय और तिथि को लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। बैठक की कार्यसूची बैठक में ही दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...