गिरडीह, मई 10 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। भाकपा माले धनवार इकाई के द्वारा 12 मई को कारुडीह में इंसाफ दो मार्च निकालकर आक्रोश सभा की जाएगी। इस दौरान बाघमारा के उदय यादव की कारुडीह में हुई हत्या के सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन व अपराध पर नियंत्रण की मांग की जाएगी। इस बाबत भाकपा माले धनवार के कार्यालय प्रभारी अयूब अंसारी ने बताया कि इसकी लिखित सूचना खोरीमहुआ एसडीओ को दे दी गयी है। कहा कि एक मामूली विवाद में कारुडीह के एक दुकानदार व उनके परिजनों द्वारा बाघमारा के उदय यादव की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में तेरह लोग नामजद हैं लेकिन पुलिस ने मात्र दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में शिथिलता बरत रही है। कहा कि दो वर्ष पूर्व नवादा में चाची-भतीजी हत्या कांड का अबतक खुलासा नहीं किया गया। प्रे...