एटा, दिसम्बर 9 -- बीगौर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को होना है। इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने परीक्षा आयोजन के लिए 12 केन्द्र निर्धारित किए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि जनपद में 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें ब्लॉक जलेसर में आदर्श इंटर कालेज जलेसर, राजकीय कन्या इंटर कालेज जलेसर, ब्लॉक अवागढ़ में जनता इंटर कालेज अवागढ़, ब्लॉक मारहरा में एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा, ब्लॉक निधौलीकलां में डा. जाकिर हुसैन इंटर कालेज निधौलीकलां, ब्लॉक शीतलपुर में जीटी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा, ब्लॉक सकीट में श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज एटा एवं राजकीय इंटर कालेज एटा, ब्लॉक जैथरा में श्री गांधी सार्वजनिक इंटर कालेज जैथरा एवं श्री लाल बहादुर...