दुमका, मार्च 8 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कृषि तकनिकी केंद्र मे शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में शिवतल्ला, बामरझाटी और कन्हाईडीह के 12 किसानों के बीच प्रक्षेत्र प्रदर्शन किट का वितरण किया गया। जिसमें शिवतल्ला ग्राम प्रधान सह कृषक जॉन सोरेन भी शामिल है। मौके पर कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी शुभांकर गुप्ता ने बताया किट विशेषकर गरमा सब्जी की खेती करने वाले किसानों को दी जा रही है। किट बैग के साथ डोलोमाइट मिट्टी का भी वितरण किया जा है, जो मृदा के रासायनिक उर्वरता को बढ़ाने का काम करती है। मुख्य तौर पर टमाटर और बैंगन की खेती करने वाले किसानों के लिए यह लाभकारी है। कार्यक्रम का उद्देश्य फसल के दौरान होने वाले नुकसान को कम कर कृषकों की आमदनी को बढ़ाना है। वितरण अवसर पर प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी डायमंड राज कुणाल, जेएमएम...