सीतापुर, अप्रैल 27 -- महमूदाबाद। महावीर प्रसाद मिश्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान सदरावा के छात्र अमर सिंह यादव ने हाईस्कूल को बोर्ड परीक्षा में 95.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान हासिल किया है। पिता अमर सिंह किसान हैं तथा माता मधु यादव गृहणी हैं। सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया। भविष्य में अमर सिंह सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहता है। अमर सिंह अपने गांव मसुरैहा से साइकिल से 12 किमी दूरी तय कर स्कूल जाता था और घर पर चार से पांच घंटे पढ़ाई करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...