मऊ, जून 26 -- मऊ। बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को विद्युत चोरी रोकने के मार्निंग रेड अभियान चलाया। अभियान के दौरान विद्युत विभाग की चार टीमों ने 171 घरों की चेकिंग की। इसमें बिजली चोरी के मामले में 12 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई गई। साथ ही 1.65 लाख रुपये बिजली बिल बकाया होने पर 62 उपभोक्ताओं को कनेक्शन काट दिया गया। अधिशासी अभियंता महेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में रतनपुरा, कोपागंज, मुहम्मदाबाद और रानीपुर में चेकिंग अभियान चलाया, जिससे बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। अधिशाषी अभियंता महेश चंद वर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के अत्यधिक चोरी वाले क्षेत्रों को चिंहित कर अभियान चलाकर चेकिंग का निर्देश दिया था। इसी के तहत नौसेमर, सेमराजपुर, बस्ती, सेंचुई फीडर के सोडसर, लकुबरा, मानिकपुर, सेचई बेलाधर एवं भटौली समेत अन्य द...