फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद की 12 आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों/सहायिकाओं की सेवा समाप्ति की तैयारी है। त्याग पत्र और कार्य न करने वाली कार्यक्त्रिरयों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। 14 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे जिलाधिकारी के स्तर पर सुनवाई का अवसर दिया जा रहा है। नियत तिथि को संबंधित कार्यक्त्रिरयां उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उपस्थित न होने पर संबंधित की सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी जाएगी। जनपद में कुल 12 आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों और सहायिकाओं की सेवा समाप्ति और त्याग पत्र स्वीकार किया जाना है। 12 कार्यक्त्रिरयों और सहायिकाओं के सापेक्ष चार ने त्याग पत्र दिए हैं और आठ की ओर से कार्य न किए जाने के कारण सेवा समाप्ति की कार्रवाईहोनी है7 जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दनियापुर शम...