लखनऊ, अक्टूबर 14 -- 100 बीघा क्षेत्रफल में चल रही थी अवैध प्लाटिंग ध्वस्त बिजनौर में अवैध रो हाउस, कॉम्पलेक्स सील लखनऊ। एलडीए ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान चिनहट, गोसाईंगंज, बीकेटी व गुड़म्बा में 12 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयीं। वहीं, बिजनौर में 26 अवैध रो-हाउस भवन व आलमबाग में अवैध व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील किया गया। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि चिनहट के जुग्गौर में 65 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह गोसाईंगंज के ग्राम-बक्कास में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इन चारों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि का...