संभल, अगस्त 14 -- संभल-हसनपुर मार्ग पर स्थित मुसाफिर खाने के सामने बुधवार को पीडब्ल्यूडी टीम ने अवैध रूप से बनाई गई 12 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से दुकानदारों से में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने टीम को देखते ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। कार्रवाई के समय भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 320 वर्गमीटर क्षेत्रफल की यह जमीन गाटा संख्या 169/30 में दर्ज है और जमींदारी काल से पहले से ही पीडब्ल्यूडी के नाम पर है। इस पर लोगों ने कब्जा कर 12 दुकानें बना ली। दुकानदार इन दुकानों का एक व्यक्ति को सालों से किराया भी दे रहे हैं लेकिन जब प्रशासन ने दुकानदारों को नोटिस दिया तो किसी ने भी इन पर मालिकाना हक नहीं जताया। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन ने दुकानदारों को एक महीने पहले नोटि...