लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार ने 12 अपर महाधिवक्ताओं की तैनाती की है। इसमें सात उच्च न्यायालय इलाहाबाद से आबद्ध रहेंगे। बाकी पांच उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ से जुड़े रहेंगे। यह अपर महाधिवक्ता सरकार की ओर से विभिन्न मुकदमों में प्रभावी पैरवी करेंगे। इस संबंध में विशेष सचिव न्याय लोकेश नागर ने महाधिवक्ता को सूचित करते हुए पत्र भेजा है। इन अपर महाधिवक्ताओं में दुर्ग विजय सिंह, अमित सक्सेना, महेंद्र नारायण, राहुल अग्रवाल, राजीव सिंह, कार्तिकेय सरन शामिल हैं। लखनऊ खंड पीठ से संबंद्ध महाधिवक्ताओं में अनुज कुदेसिया, सुदीप कुमार, प्रितीश कुमार, ज्योत्सना पाल व सूर्य मणि सिंह रैकवार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...